Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Oct 2021 7:24 pm IST

वीडियो

प्रभावितों के परिजनों से मिले सीएम धामी



उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश के कारण मची तबाही के मंजर खौफनाक है । आपको बता दें लगातार राजनेता उत्तराखंड में मची भारी तबाही का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं । इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली जिले पहुंचे यहां उन्होंने आपदा में लापता लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उनका ढ़ाढस बंधाया । इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिजनों को हरसंभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया । सीएम ने पूरी घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और कई लोग इसमें हताहत हुए हैं जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं जिनको ढूढ़ने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।

प्रभावित लोगों से मिलने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी 9 बजकर 45 मिनट के करीब नारायणबगड़ परखाल पहुंचे जहां उन्होंने अतिवृष्टि के कारण डुंग्री गांव मे लापता दो लोगों के परिजनों से भेंट की इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढ़ढ़ास बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। जिसके बाद 11 बजकर 45 मिनट के करीब सीएम पुष्कर पुलिस मैदान गोपेश्वर पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली साथ ही उनसे आपदा की स्थिति की जानकारी लेने के साथ ही उन्हें राहत बचाव कार्यों को जारी रखने के निर्देश दिए।