Read in App


• Mon, 21 Jun 2021 5:47 pm IST


Video- नौजवानों को दे रहे है प्रशिक्षण



टिहरी गढ़वाल नैनबाग (शिवांश कुंवर)
फौज में भर्ती होने का सपना पाले युवाओं के लिए क्षेत्र में पहली बार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में  युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लेकर प्रशिक्षण लिया। टिहरी गढ़वाल के जौनपुर क्षेत्र के नैनबाग  बेस कैंप येदी में पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा ने फ़ौज व पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिये प्रशिक्षण शिविर लगाया। सेंदुल गांव के युवाओं को आर्मी व पुलिस भर्ती के लिए  आयोजित प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को भारतीय सेना के  रिटायर  दो सैनिक सिकंदर तोमर व मुकेश कैंतूरा ने युवाओं के दमखम को जांचा और उन्हें प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवा सेना का हिस्सा बने व  देश की रक्षा करे इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण देना जरूरी है। दोनों ने कहा कि वह क्षेत्र के युवाओं को भर्ती के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें प्रशिक्षण देंगे। उनका यह कार्य  आगे भी जारी रहेगा। इनका कहना है कि यह सेवा अब हमारी सेवा के बाद भारत मां का ऋण अदा करने की सेवा है, और इनका सहयोग नारायण सिंह राणा  द्वारा हर पल रहता है।  पूर्व मंत्री राणा  का कहना है कि युवा ही देश का भविष्य है, उनके कन्धों पर परिवार के साथ ही देश की जिमेदारी है। वह जिम्मेदारी बेहतर ढंग से निभाए इसके लिये उन्हें प्रशिक्षण देना बेहत जरूरी होता है। इसलिए हम लोगों के मन मे यह विचार आया कि हम क्यों न कुछ ऐसा करे  जिससे युवाओं का भविष्य उज्ज्वल बने ,  युवा बुरे व्यसन में न लगे और नौजवानों को सही मार्गदर्शन मिल सके। इसके लिये हमने प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है। ऐसे शिविर अब लगातार होते रहेंगे ।
रिपोर्ट - शिवांश कुंवर, टिहरी