Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 May 2023 3:15 pm IST


पिथौरागढ़ में 48 नए पशुओं में फिर मिले लंपी के लक्षण


पिथौरागढ़। सीमांत जिले में 48 नए पशुओं में फिर से लंपी बीमारी के लक्षण मिलने से पशु चिकित्सक चिंतित हैं। लंपी बीमारी अब गंगोलीहाट और चौंरपाल क्षेत्र के पशुओं में मिली है। अभी तक 59,000 पशुओं का टीकाकरण कर लिया गया है। बीमारी से जिले में 15 पशुओं की मौत हुई है। वर्तमान में जिले के विभिन्न गांवों में 522 पशु बीमार हैं।पशुुओं में लंपी बीमारी का प्रकोप फैलने के बाद पिछले हफ्ते केंद्र सरकार के पशुपालन मंत्रालय के संयुक्त आयुक्त विजय तेवतिया, आईसीएआर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. मंजूनाथ रेड्डी ने पिथौरागढ़ पहुंचकर पशु चिकित्सकों की बैठक ली थी। उन्होंने बीमारी के लक्षण और तेजी से फैलने के कारणों पर चर्चा कर नेपाल सीमा से लगे गांवों में टीकाकरण तेज करने के निर्देश दिए थे। टीम मुनस्यारी पहुंचकर बीमार पशुओं की जांच कर सैंपल अपने साथ ले गई।