Read in App


• Tue, 21 May 2024 4:30 pm IST


15 गांव के ग्रामीणों पर भारी पड़ी गैस एजेंसी के कर्मियों की लापरवाही , KYC करने बुलाया पर खुद नहीं पहुंचे


अल्मोड़ा। गैस एजेंसी की लापरवाही ग्रामीणों पर भारी पड़ी। रसोई गैस कनेक्शन की केवाईसी कराने के लिए एजेंसी ने 15 से अधिक गांवों के ग्रामीणों को बुला लिया और कर्मी अन्य जगह चल दिए। सूचना के बाद ग्रामीणों ने एजेंसी कर्मियों का वाहन रोक दिया और जमकर हंगामा काटा। कर्मियों ने सर्वर डाउन होने का बहाना कर केवाईसी करने से हाथ पीछे खींचे और दूर-दराज से पहुंची महिलाओं, बुजुर्गों को मायूस होना पड़ा। बता दें कि  अल्मोड़ा के चौघानपाटा गैस एजेंसी की तरफ से हवालबाग विकासखंड के दौलाघट में केवाईसी शिविर लगाने की सूचना 15 से अधिक गांवों के ग्रामीणों को दी गई। सुबह से ही सैकड़ों महिलाएं और बुजुर्ग केवाईसी कराने के लिए तय स्थान पर पहुंची, लेकिन एजेंसी कर्मी अन्य स्थान शिलानी को चल दिए। जब दौलाघट में एकत्र लोगों को अन्य जगह शिविर लगने की सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर एजेंसी कर्मियों का वाहन रोक दिया और यहां जमकर हंगामा हुआ।ग्रामीणों ने कहा कि जब उनके क्षेत्र में शिविर लगाना ही नहीं था तो उन्हें बुलाना नहीं चाहिए। वह घर का काम छोड़कर सुबह सात बजे से एजेंसी कर्मियों का इंतजार कर रहे हैं।