Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Apr 2023 10:35 am IST


हरिद्वार में गंगा में बहा गुजरात का श्रद्धालु, जल पुलिस ने बचाई जान


इन दिनों गर्मी के कारण हर कोई गंगा में डुबकी लगाना चाहता है. लेकिन गंगा में डुबकी लगाते समय सावधानी न बरतने पर जान भी जा सकती है. ऐसा पहली बार नहीं है कि गंगा में नहाते समय किसी यात्री का पैर फिसला और वह डूबने से बचा हो. इसके बावजूद भी श्रद्धालु लापरवाही बरतते जा रहे हैं.
गंगा में बहने लगा था गुजरात का श्रद्धालु: बिना किसी सावधानी के गंगा में स्नान करने का ताजा मामला हरिद्वार के परमार्थ घाट के पास का है. यहां गुजरात निवासी एक परिवार गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया था. स्नान करते समय परिवार के एक सदस्य का पैर फिसला. देखते ही देखते वो शख्स गंगा में डूबने लगा. आनन-फानन में जल पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जल पुलिस की मुस्तैदी के कारण इस शख्स की जान बच पाई.जल पुलिस के सिपाही विक्रांत ने बचाई जान: सोमवार को गुजरात के पोरबंदर इलाके से आए एक परिवार का सदस्य गंगा के तेज बहाव के साथ बहने लगा. शोर-शराबा होने पर वहां तैनात जल पुलिसकर्मी विक्रांत ने तत्काल श्रद्धालु को बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी. विक्रांत ने कड़ी मशक्कत के बाद श्रद्धालु को गंग नहर से सकुशल बाहर निकाला. जिसके बाद जान बचाने पर श्रद्धालु और उसके परिवार ने जल पुलिसकर्मी की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया.