Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 Sep 2024 5:57 pm IST


पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय मे मनाई विश्वकर्मा पूजा


विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय व सभी थाना चौकियों में पूर्ण विधि-विधान के साथ शस्त्रों, औजारों और मशीनों की पूजा-अर्चना की गई। वहीं जनपद के विभिन्न निर्माणदायी संस्थाओं में भी अस्त्र शस्त्रों की पूजा अर्चना की गई। यंत्र और निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा में पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल के नेतृत्व तथा प्रतिसार निरीक्षक विकास पुण्डीर की उपस्थिति में विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर शास्त्रागार में विधिवत पूजा अनुष्ठान किया गया। भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष औजार रखकर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा से आशीर्वाद लिया। सभी थानों में सम्बन्धित थाना प्रभारियों ने शिल्प एवं यांत्रिक कला के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। अंत में पुलिस बल को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस दूरसंचार कपिल नैथानी समेत कई पुलिस कार्मिक उपस्थित थे। वहीं जनपद की निर्माणदायी संस्था लोनिवि, एनएच, सिंचाई, आरईएस, पेयजल निगम, जल संस्थान समेत कई प्राइवेट संस्थाओं में हथियारों एवं मशीनों की विशेष पूजा अर्चना की गई। साथ ही विश्वकर्मा देवता का आशीर्वाद भी लिया गया। इधर, ऊखीमठ में भी विश्वकर्मा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।