Read in App


• Fri, 22 Sep 2023 3:36 pm IST


काठगोदाम की रेलवे कॉलोनी में मिले डेंगू के लार्वा, नगर निगम ने लिया Action


हल्द्वानी: काठगोदाम रेलवे कॉलोनी में डेंगू के लार्वा मिले हैं. इस पर नगर निगम हल्द्वानी ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक डीएस बोरा काठगोदाम को नोटिस जारी किया है. डेंगू सोर्स रिडक्शन के दौरान काठगोदाम की रेलवे कॉलोनी में डेंगू के लार्वा मिले. लार्वा गमलों, पानी की टंकियों और कबाड़ में मिले हैं.हल्द्वानी नगर निगम ने रेलवे की कॉलोनी में डेंगू के लार्वा मिलने पर लार्वा नाशक का छिड़काव करने को कहा है. रेलवे कॉलोनी के अंतर्गत आने वाले स्थानों में डेंगू फैलने वाले मच्छरों और लार्वा को नष्ट करने का आदेश दिया है. ऐसा नहीं करने पर महामारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करने को कहा गया है. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों में सोर्स रिडक्शन का काम तेजी से किया जा रहा है. गोदाम, दुकानों और जिन जगहों पर पुराना कबाड़ इकट्ठा किया गया है, उन जगहों पर डेंगू के लार्वा मिल रहे हैं. लार्वा को खत्म करने का काम किया जा रहा है.डेंगू की आशंका को देखते हुए नगर निगम ने 60 लोगों की एक टीम बनाई है. ये टीम स्प्रे मैन के रूप में ग्राउंड ग्राउंड जीरो पर काम कर रही है. स्प्रे मैन टीम बीमारी फैलने की आशंका वाली जगहों पर लार्वा नाशक का छिड़काव करेगी. बैणी सेना को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. बैणी सेना प्रत्येक घर में जाकर लार्वा नाशक छिड़केगी. बैणी सेना लोगों को जागरूक भी करेगी.