Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Jun 2022 3:42 pm IST


14.81 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए बदरी-केदार के दर्शन


श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ में तीर्थयात्रियों की संख्या 14.81 लाख से अधिक पहुंच गई है। बद्रीनाथ केदारनाथ के कपाट खुलने की अवधि से लेकर शुक्रवार तक 15 लाख के निकट पहुंची यात्रियों की संख्या का पिछले चार सालों का नया रिकॉर्ड बना है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि 15 जून को श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों, तीर्थयात्रियों की संख्या 14,81200 से अधिक रही। जो एक रिकॉर्ड है। बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 17 जून देर शाम तक यात्री संख्या 7,55,200 से अधिक रही। 17 जून को 9800 तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। मीडिया प्रभारी ने बताया केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 17 जून तक 7,25,955 तीर्थयात्री धाम पहुंचे है।