Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Dec 2021 3:03 pm IST


विकास कार्यों में अधिकारियों की जवाबदेही होगी तय : रावत


नैनीताल। नवनियुक्त कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि सरकारी स्तर पर उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं में किसी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी। कहा कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क के अलावा तहसील और ब्लॉक स्तर से आम लोगों को उपलब्ध होने वाली सेवाओं से लेकर विकास कार्यों तक सभी संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कुमाऊं में संचालित बड़ी योजनाओं में संबधित एजेंसियों के बीच बेहतर तरीके से आपसी समन्वय कराते हुए संबंधित कार्यों को तयशुदा समय पर पूरा कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। रावत ने एटीआई निदेशक का कार्यभार भी ग्रहण किया।