उत्तराखंड में दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी के बाद आज चटख धूप खिली. मौसम खुलते ही सैलानियों का हुजूम उमड़ने लगा है. पर्यटक स्थल धनौल्टी में भी काफी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं. जो बर्फ का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. जबकि, कुछ युवा ठंडे मौसम में संगीत का तुल्फ उठाते दिखे। गौर हो कि उत्तराखंड में बीते रोज जमकर बारिश और बर्फबारी हुई थी. टिहरी जिले के पर्यटक स्थल धनौल्टी में भी काफी बर्फबारी हुई है. आज जब धूप खिली तो सैलानी पर्यटक स्थलों की ओर दौड़ पड़े. धनौल्टी में भी बर्फबारी का आनंद लेने के लिए हजारों सैलानी पहुंचे हैं. यहां कई पर्यटक बर्फ के ऊपर मस्ती करते हुए दिखाई दिए तो कोई गुनगुनी धूप का आनंद लेता नजर आया.