अल्मोड़ा ( रानीखेत) : मंडल कार्यालय भीमताल के कनिष्ठ अभियंता के स्थानांतरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन रानीखेत शाखा का आंदोलन जारी है। मांगों को लेकर संगठन के बैनर तले कर्मचारियों का चिलियानौला स्थित जल संस्थान के अधिशासी अभियंता कार्यालय में धरना प्रदर्शन जारी है। मौके पर सभा में वक्ताओं ने मंडल कार्यालय पर कनिष्ठ अभियंता को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दोहराई।