रुद्रप्रयाग: डेंगू के बढ़ते मामलो को देखते हुए से जिले में डेंगू रोकथाम पखवाड़े को लेकर गोष्ठी आयोजित की गई। बता दें, इसका आयोजन स्वास्थ्य विभाग की मदद से किया गया। इस दौरान, लोगो को यह बताया गया कि घऱ के आसपास पानी जमा रहना डेंगू को निमंत्रण देने समान है। साथ ही डेंगू के कारण व बचाव पर भी विस्तार से चर्चा की गई।