सलमान खान के भाई और अभिनेता अरबाज खान, जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। ये दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों अक्सर क्वालिटी टाइम बिताते हुए स्पॉट हो जाते हैं। कई बार सोशल मीडिया पर इनकी शादी की खबरें उठती हैं लेकिन अब इन्हें लेकर एक शॉकिंग खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अरबाज और जॉर्जिया का ब्रेकअप हो गया। ये दावा जॉर्जिया के एक स्टेटमेंट के बाद किया जा रहा है।
दरअसल, जॉर्जिया एंड्रियानी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अरबाज खान और अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह और अरबाज सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, उसके बीच शादी जैसा कुछ नहीं है। बता दें कि लॉकडाउन के बाद से उनके रिश्ते में काफी बदलाव आ चुका है। जार्जिया ने कहा लॉकडाउन ने हमें ऐसा सोचने को मजबूर किया है। वास्तव में लॉकडाउन कुछ लोगों को पास लेकर आया, तो कुछ लोगों में बीच दूरियां भी बढ़ गई थी। जॉर्जिया के इस बयान के बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। मालूम हो कि अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी पिछले चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों के बीच 22 साल का एज गैप हैं जिसे लेकर ये दोनों कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी हो चुके हैं।