Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Oct 2021 10:55 am IST

ब्रेकिंग

अगले तीन दिन यह हाईवे रहेगा यातायात के लिए बंद


अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे पर लगातार हो रहे भूस्खलन की वजह से यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अगले 3 दिनों तक सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है प्रशासन के मुताबिक रविवार से फिर से आवाजाही सुचारू की जाएगी।दरअसल पिछले दिनों आई भीषण प्राकृतिक आपदा के चलते हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे भौर्या बैंड, लोहाली, जौरासी के पास हाईवे न सिर्फ ध्वस्त हो गया था बल्कि जगह-जगह पहाड़ी से भूस्खलन होने की वजह से पत्थर भी गिर रहे हैं।

जिससे हाईवे पर आवाजाही पर मुश्किल हो रही है। प्रशासन ने युद्ध स्तर पर भारी-भरकम मशीनें लगाने के बाद आवाजाही तो शुरू की लेकिन अभी खतरा कम नहीं हुआ है।ऐसे में अगले 3 दिनों तक हाईवे को सुरक्षित करने के लिए मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए अगले 3 दिनों तक सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक हाईवे में यातायात पूर्णतया बंद होगा। पहाड़ से मैदान जाने वाले वाहन वाया रानीखेत और वाया क्वारब होते हुए निकलेंगे। इसके अलावा बाहर जाने वाले वाहन भवाली से वाया रामगढ़ होते हुए भेजे जाएंगे।