Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 22 Jun 2023 3:13 pm IST


जानिए उत्तराखंड के कौन से जिलों की रैंकिग पीएम आवास, PMGSY, मातृत्व वंदना योजना में पिछड़ी ?


देहरादून : हाल ही में जारी वर्ष 2022-23 की 20 सूत्री कार्यक्रम की रैंकिंग में बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ सबसे पीछे रहे। चमोली के चार योजनाओं में फिसड्डी रहने के बाद पिथौरागढ़ जिला भी रूटीन टीकाकरण में बी, पीएम आवास, पीएम मातृत्व वंदना योजना व पीएमजीएसवाई यानी ग्रामीण सड़कों के मामले में डी-ग्रेड रहा। 11वें स्थान पर रहे बागेश्वर जिले का रूटीन टीकाकरण में बी, पीएमजीएसवाई में सी और प्रधानमंत्री आवास (शहरी) व जल जीवन मिशन में डी-ग्रेड रहा।

वर्ष 2022-23 की जनपदवार रैंकिंग

रैंक जिला अंक प्रतिशत
01 टिहरी 99.02
02 देहरादून 98.15
03 चंपावत 96.08
04 ऊधमसिंहनगर 95.24
05 उत्तरकाशी 95.24
06 रुद्रप्रयाग 95.10
07 हरिद्वार 94.29
08 अल्मोड़ा 94.12
09 पौड़ी 93.33
10 नैनीताल 91.67
11 बागेश्वर 89.52
12 चमोली  87.62
12 पिथौरागढ़ 87.62