Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Nov 2022 3:52 pm IST


बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत


श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास एक बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायलों हो गए. घायलों को इलाज के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने थोड़ी दूरी पर सुल्तानपुर गांव के पास पकड़ लिया. बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौके पर मौत, दो घायल लक्सर में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मारी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो युवकों को गंभीर हालत में 108 की मदद से रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर लिया है.