तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष और सांसद बंडी संजय कुमार को पुलिस ने कोविड रोकथाम के लिए राज्य सरकार के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. संजय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार संजय कुमार ने राज्य सरकार के आदेश संख्या (GO) 317 के खिलाफ रविवार रात को करीमनगर स्थित अपने कार्यालय में जागरण करने की योजना बनाई थी.