टिहरी लेक फेस्टिवल में बसाया गया पहाड़ी गांव (छानी) सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, पहाड़ी गांव की थीम पर महोत्सव स्थल पर शानदार गांव बसाया गया है, इस गांव में पहाड़ी संस्कृति के साथ ही पहाड़ में खेती पशुपालन और पहाड़ी घरों को दिखाया गया है, पहाड़ी थीम के माध्यम से पर्यटकों को पहाड़ में रहने खाने खेती और संस्कृति के बारे में जानकारी दी जा रही है, कृषि विभाग की ओर से बनाए गए इस पहाड़ी गांव में महिलाएं पहाड़ी परिवेश में खेती करते और खाना बनाते हुए दिख रही है, नोडल अधिकारी जेपी तिवारी का कहना है कि पहाड़ी गांव का कान्सेप्ट एग्रो टूरिज्म को बढ़ावा देना है।