विकास खंड कार्यालय में पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कुछ लोगों पर उनकी राजनीतिक छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जितने भी आरोप उन पर मढ़े जा रहे हैं, वो बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग करेंगे.पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व अंतर धार्मिक प्रेम विवाह मामले को लेकर कुछ लोगों द्वारा उनकी राजनीतिक छवि एक व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक के माध्यम से धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो युवक है, वह विकासखंड में एक क्षेत्र पंचायत सदस्य का भाई है. इस कारण उनके द्वारा इस संबंध में पंचायत के माध्यम से समाधान करने का प्रयास किया गया था. उन्होंने कहा कि जब उनके संज्ञान में यह मामला आया था, उन्होंने तभी इसका विरोध भी किया था. पुलिस प्रशासन से युवक व युवती को उनके घर भेजने की बात कही थी.