Read in App


• Thu, 3 Oct 2024 2:14 pm IST


42 करोड़ से होगा कैंची धाम का सौंदर्यीकरण , श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधाएं


नैनीताल : मानसखंड योजना के तहत कैंची धाम का अब 42 करोड़ से सौंदर्यीकरण होगा। पूर्व में सौंदर्यीकरण के लिए 28 करोड़ की धनराशि शासन से स्वीकृत हो चुकी है लेकिन धाम में पार्किंग निर्माण, हेलीपैड, ध्यान केंद्र और ब्रिज के निर्माण के साथ अन्य विकास कार्यों के लिए लागत अधिक आएगी। इसके लिए प्रांतीय खंड लोनिवि नैनीताल की ओर से 14 करोड़ का अतिरिक्त प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव को जल्द शासन को भेज दिया जाएगा। वहीं लोनिवि की ओर से कैंची धाम में निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया कर ली गई है। विभाग जल्द निर्माण कार्य शुरू करेगा। बता दें कि कैंची धाम में देश और विदेशों से लाखों श्रद्धालु बाबा नीब करौरी महाराज के प्रति आस्था रखते हुए कैंची मंदिर आते हैं। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ कैंची धाम का मानसखंड योजना से सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कैंची धाम के प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर है।