Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 30 Aug 2021 5:00 pm IST


दो घंटे कार्य बहिष्कार पर रहे जीएमवीएन कर्मी


गढ़वाल व कुमाऊं मंडल विकास निगम के आह्वान पर जीएमवीएन के कर्मचारियों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। लंबित मांगों पर उचित कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जीएमवीएन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुनील प्रसाद व उपाध्यक्ष केदार सिंह के नेतृत्व में रुद्रप्रयाग, जखोली, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, ऊखीमठ और जखोली विश्राम गृह के कर्मियों ने दो घंटे तक कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान कर्मचारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में एक-एक पौधा भी रोपा। इस मौके पर कृष्ण लाल भट्ट, प्रेमचंद्र, गजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, कुंवर सिंह कनवासी, धीरूलाल, मोर सिंह, वीरेंद्र राणा, गजेंद्र सिंह चौहान, ऊखीमठ प्रबंधक यशवंत गुसाईं, दिनेश सिंह, मायाराम, रघुनाथ सिंह, संजय भट्ट, मुकेश चौहान आदि मौजूद थे।