Read in App


• Tue, 29 Dec 2020 7:01 pm IST


25 किलो गोमांस के साथ एक युवक गिरफ्तार


देहरादून। चौकी प्रभारी बाजार विकासनगर अर्जुन गुसाईं के नेतृत्व में अभियुक्त हारून पुत्र इमरान उम्र 30 वर्ष निवासी मुस्लिम बस्ती विकासनगर को पहाड़ी गली रोड पुल नंबर 2 के पास से 25 किलोग्राम गोमांस के साथ गिरफ्तार किया गया। गोमांस के परीक्षण के लिए बरामद गोमांस में से  सेंपल लिया गया। अभियुक्त हारून के विरुद्ध थाना विकाशनगर में उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।