Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 May 2023 4:53 pm IST


भारत की मार्केट में लांच हुआ Motorola Edge 40, यहां जानें कीमत, ऑफर्स और फीचर्स


 Motorola कंपनी ने Motorola Edge 40 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। ये डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट द्वारा संचालित देश का पहला फोन है। इस फोन के डिजाइन और फीचर्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। फोन में 144Hz OLED डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा और 68W चार्जिंग स्पीड की सुविधा दी गई है। आइए जानते हैं Motorola Edge 40 की कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से...
Motorola Edge 40 की कीमत भारत में 29,999 रुपये निर्धारित की गई है। यह फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। फोन पर 2 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर है और 6 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है। इस फोन को मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट और रिलायंस डिजिटल के जरिए बेचा जाएगा। ये फोन तीन  कलर ऑप्शन में आया है। आप इसे  एक्लिप्स ब्लैक, नेबुला ग्रीन और लूनर ब्लू कलर में खरीद सकते हैं।

Motorola Edge 40 Specifications

Motorola Edge 40 में 6.55-इंच P-OLED कर्व्ड-एज डिस्प्ले है जो FHD+ रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है। डिवाइस एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से युक्त है और Android 13 OS पर चलता है।

Motorola Edge 40 Camera

Motorola Edge 40 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है, जो मैक्रो स्नैपर के रूप में भी काम करता है।

Motorola Edge 40 Battery

Motorola Edge 40 में 4,400mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो 68 वॉट चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग ऑफर करती है।