Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 5 Jan 2022 4:42 am IST


रोचक मुकाबले में जीता क्रिकेट मैच


हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित अंडर 14 जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जमालपुर स्थित एचसीसी ग्राउण्ड पर नाईनटी नाईन क्रिकेट एकेडमी व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रूड़की की टीमों के बीच खेले गए मैच में नाईटीन नाईन की टीम विजयी रही। नाईनटी नाईन की टीम ने टाॅस जीता और नवयुवक रूड़की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करते हुए रूडकी की टीम ने निर्धारित तीस ओवर में 84 रन बनाए। जिसमें वंश कुमार ने सर्वाधिक 19 रन का योगदान किया। नाईटीन नाईन की तरफ से रणवीर ने 3 व भानु तथा पारस ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नाईटीन नाईन की टीम ने 19 ओवर में 85 रन बनाकर एक विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें अंकित ने 16 व कार्तिकेय ने 17 रन का योगदान किया। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रूड़की की तरफ से गेंदबाजी में हेमंत ने चार, स्वराज ने तीन विकेट लिए। वीजी स्पोर्टस ग्राउण्ड पर खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे मैच में वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने टाॅस जीतकर वीजी स्पोर्टस रूड़की को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वीजी स्पोर्टर्स की टीम ने निर्धारित तीस ओवर में 88 रन बनाए। जिसमें युवराज ने 22, अभय गिरी व अभिनव ने 16-16 रन बनाए।  वीर शौय क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में आकाश ने 4 व फरहान तथा ओम ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने 14.1 ओवर में 1 विकेट पर 92 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें आकाश ने 45, शोभित ने 25 रन नाबाद की पारी खेली। आज के मैच के अंपायर विनय कुमार शर्मा, राहुल गुप्ता, अजय वैद्य, योगेश कुमार एवं अग्रिम शर्मा व अंतरिक्ष सैनी ने स्कोरर की भूमिका निभायी। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि बुधवार को राईजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी व एचसीसी और वीजी स्पोर्टस टाईगर एवं वीर शौर्य ए के मध्य मैच खेले जाएंगे।