Read in App


• Mon, 12 Apr 2021 9:09 am IST


अध्यात्म एवं योग की शक्ति से भारत बनेगा विश्वगुरू - सतपाल महाराज


हरिद्वार। श्री प्रेमनगर आश्रम मे कुम्भ महापर्व के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय अध्यात्म-योग-साधना शिविर के शुभारंभ पर समाजसेवी एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि योग व अध्यात्म की शक्ति से भारत पुनः विश्व का गुरु बनेगा। कुम्भ महापर्व पर पधारे श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सख्ती से कोविड नियमों का पालन करना चाहिए। बढ़ते हुए प्रदूषण पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर भारत को प्रदूषण मुक्त करने में अपना सहयोग देना चाहिए। देश के विभिन्न भागों से पधारे संत-महात्माओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमें आलस्य को त्यागकर कर्मशील बनकर देश के विकास के लिए आगे आना चाहिए।
ताकि भारत दुनिया में एक विकसित देश के रूप में जाना जा सके। प्रत्येक देशवासी को भारत के सर्वांगीण विकास के लिए अपना बहुमूल्य योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे संतु निरामयः, सभी सुखी हो, तथा सभी निरोगी हो, ऐसा भारत देश के संत-महापुरुषों का संदेश रहा है। सभी सद्भावना की मशाल को जलाए ताकि समाज मे व्याप्त दुर्भावना को समाप्त किया जा सके। समारोह मे योग साधना शिविर के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने हेतु योगाभ्यास भी कराया गया। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत सहित देश से विभिन्न राज्यों से आये अनेक संत-महात्माओं ने अपने विचार रखे तथा कलाकारों ने अपने सुमधुर भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध किया।