Read in App


• Mon, 12 Apr 2021 5:00 pm IST


संस्कृत के संरक्षण संवर्द्धन के लिए हुई कार्यशाला


उत्तरकाशी-उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा संस्कृत के संरक्षण एवं संवर्द्धन के उद्देश्य से पीजी कालेज उत्तरकाशी में 15 दिवसीय सामान्य संस्कृत व्याकरण प्रथम स्तर की कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला ने किया। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है यह प्रयास सराहनीय है। संस्कृत के विभागाध्यक्ष डा. डीडी पैन्यूली ने संस्कृत व्याकरण की भूमिका बांधते हुए संस्कृत व्याकरण के प्रमुख आचार्यों के बारे में जानकारी दी। इस मौके डा. वीरराघव खंडूड़ी, डा. शिक्षा आदि ने भी जानकारी दी।