Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 May 2022 5:48 pm IST


केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ ने तोड़े रिकॉर्ड, सोनप्रयाग में रोके गए तीर्थ यात्री


केदारनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ रही है. आलम ये है कि धाम में कई किलोमीटर लंबी लाइन लग रही है. महज चार दिन में ही 75 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ में तीर्थ यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण दोपहर 12 बजे के बाद सोनप्रयाग में रोका जा रहा है. एक दिन में 18 से 20 हजार यात्रियों को ही दर्शनों के लिए भेजा रहा है. केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. एक दिन में 25 से 30 हजार यात्री बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से व्यवस्थाओं को देखते हुए सोनप्रयाग से 18 से 20 हजार यात्रियों को ही केदारनाथ भेजा रहा है. बाकी यात्रियों को सोनप्रयाग में ही रोका जा रहा है, जिससे केदारनाथ में व्यवस्थाएं न चरमराएं.