Read in App


• Wed, 7 Apr 2021 11:11 am IST


एलएंडटी कंपनी पर ग्रामीणों के साथ वादाखिलाफी का आरोप


रुद्रप्रयाग-एलएंडटी कंपनी पर ग्रामीणों के साथ वादाखिलाफी का आरोप
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कौशलपुर-बसुकेदार में आयोजित तहसील दिवस पर ग्राम पंचायत फलई के ग्राम प्रधान विजयपाल राणा ने एलएंडटी कंपनी पर ग्रामीणों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कार्य न करने की बात कही। उन्होंने उप तहसील बसुकेदार में विद्युत आपूर्ति सुचारु न होने की शिकायत भी की। इस दौरान 64 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि शेष 59 शिकायतों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने अधिकारियों को जन शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने को कहा। इस मौके पर दानकोट के ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त राप्रावि भवन की मरम्मत की मांग की। नागजगई के वीसी शुक्ला ने राजकीय जूनियर हाई स्कूलों व हाई स्कूलों के एकीकरण की मांग की। तहसील दिवस में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने राशन कार्ड, मनरेगा, ओलावृष्टि से फसलों को क्षति, जर्जर व क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन, पेयजल, सड़क, पैदल मार्ग, आवासीय भवनों की मरम्मत के लिए सरकारी मदद सहित अन्य कई समस्याएं रखीं। इस मौके पर एडीएम ने अधिकारियों पर दर्ज शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए आख्या कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। मौके पर डीडीओ मनविंदर कौर, सीएमओ डा. बीके शुक्ला, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. रमेश सिंह नित्वाल, एसडीएम परमानंद राम, तहसीलदार दीवान सिंह राणा आदि थे।