Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Sep 2021 6:21 pm IST

राजनीति

शहर में बढ़ता बंदरों का आतंक , जल्द कोई कार्यवाही करे विभाग - नवीन जोशी



कैंट विधानसभा के अंतर्गत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री नवीन जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएफओ/ लाखन सिंह पवार उप प्रभागीय वन अधिकारी देहरादून से तिलक रोड स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात करें और श्री जोशी ने कहा कि विधानसभा के अंतर्गत कई स्थानों पर जैसे राजेंद्र नगर स्ट्रीट नंबर 11  वाला राम विहार प्रेमपुर माफी वन विहार एनर्जी अस्पताल कौलागढ़ आदि कई स्थानों पर बंदरों द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है सैकड़ों की संख्या में यह खड़े होकर आते हैं और घरों में नुकसान करते हैं और इन को भगाने पर यह काटते हैं जिसके कारण आमजन में दहशत व्याप्त हो गई है जो भी सामान इनके हाथ में पड़ता है उसको यह नष्ट कर देते हैं लोगों को चिकित्सकों के पास जाकर अपना इलाज करवाना पड़ता है श्री जोशी ने कहा कि वन विभाग तत्काल बंदरों को पकड़कर जंगलों में ले जाकर छोड़े ताकि आमजन को राहत व सुकून मिल सके कई स्थानों में देखने में आया है कि बंदर घर का कीमती सामान आदि भी तोड़ देते हैं और विरोध करने पर काटते हैं l
श्री जोशी ने तत्काल डीएफओ से मांग  करेगी ने तत्काल पकड़कर जंगलों में छोड़ा जाए l पूर्व में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंदरों से निजात दिलाने की मांग करी थी परंतु आज तक उसमें भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है l अगर 15 दिन के भीतर वन विभाग ने कार्यवाही नहीं करी तो कांग्रेस कार्यकर्ता वन विभाग में धरना देंगे l
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री  व अखिल भारतीय पंचायत परिषद के  प्रदेश संयोजक मनीष कुमार ने भी डीएफओ से मांग करी  की  तत्काल बंदरों से आमजन को राहत दिलवाई  जाए l

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से ट्विंकल अरोड़ा  मोहन जोशी पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह रविंद्र जैन अशोक मल्होत्रा मोंटी राहुल शर्मा भाग नारायण संजय अमन उज्जवल के सी त्रिपाठी कबीर जय वसीम सावित्री श्रीमती सावित्री थापा इंदू सिंह अहमद बाबू जित्तू रामगढ़ रिहान रहमान सहीम खान विक्की नायक अनुराग चकोतरा के सी त्रिपाठी होरीलाल महेश जोशी मनीष जोशी कासिम अली आदि उपस्थित थे