Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Feb 2023 4:50 pm IST


10 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, चेन स्नैचर को पुलिस ने दबोचा


हल्द्वानी: पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम स्मैक और दूसरे आरोपी के पास से लूटी हुई सोने की चेन बरामद किया है. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा किया. दोनों आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.एसएसपी ने बताया मुखबिर की सूचना पर काठगोदाम पुलिस और एसओजी की टीम ने जीएसटी भवन के पास एक संदिग्ध युवक को रोका. जिसके बाद पुलिस ने युवक की तलाशी ली. इस दौरान युवक के पास से 105 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम सगन पुत्र कसम, निवासी उत्तर प्रदेश बदायूं का रहने वाला है.आरोपी ने बताया कि वह यहां किराए पर रहता है और कबाड़ की आड़ में स्मैक का कारोबार करता है. काफी दिनों से वह उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर यहां बेचने का काम करता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. बरामद स्मैक की कीमत करीब ₹10 लाख बताई जा रही है. वहीं, हल्द्वानी के मुखानी थाना पुलिस ने एक चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जो वृद्ध महिलाओं से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देता था.