Read in App


• Sat, 17 Apr 2021 7:07 pm IST


खनिज निकासी मार्ग में नहीं हो रहा पानी का छिड़काव, स्वास्थ पर विपरीत असर


चंपावत -शारदा खनन के निकासी मार्ग पर पानी का नियमित छिड़काव नहीं होने से खनन कार्य में लगे लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। शक्तिमान ट्रक यूनियन ने वन निगम की इस लापरवाही पर कड़ा रोष जताते हुए नियमित पानी के छिड़काव की मांग की है। शारदा में इस बार बैराज के डाउन स्ट्रीम क्षेत्र में ही खनन हो रहा है जिससे डाउन स्ट्रीम में वाहनों का खासा दबाव है। वाहनों के चलने से धूल उठने के कारण आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण न फैले इसके लिए निकासी मार्ग पर नियमित पानी का छिड़काव जरूरी है। हालांकि वन निगम ने पानी छिड़काव की व्यवस्था की है लेकिन नियमित छिड़काव नहीं होने से लोगों को दिक्कत हो रही है।