10 मार्च को विधानसभा के लिए डाले गए मतों की गिनती होगी। गिनती के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। हरिद्वार विधानसभा के मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे और 13 राउंड में गिनती पूरी हो जाएगी। हर विधानसभा में सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट के साथ गणना शुरू होगी।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि भेल स्थित शिवडेल स्कूल में सभी 11 विधानसभाओं के मतों की गणना होगी। सुबह आठ बजे से 8.30 बजे तक पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे। आर्मी और बाहर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों व जिले की विधानसभाओं के ड्यूटी कर्मचारियों के डाक मतों की दो पार्ट में गिनती होगी। इसके बाद ही ईवीएम के वोटों की गिनती होगी।