Read in App


• Tue, 19 Dec 2023 11:30 am IST


रामनगर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत


रामनगर: देर रात घर लौट रहे एक 50 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात कार सवार ने टक्कर मार दी. आसपास मौजूद लोगों द्वारा तुरंत ही 108 को फोन करते हुए उन्हें उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय लाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है.