बॉलीवुड की फेमस अदाकरा ईशा गुप्ता बी टाउन की सबसे खूबसूरत और फिटेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं। नए साल के जश्न के बीच एक्ट्रेस की तरफ से एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल, एक्ट्रेस के इस बेहद करीबी ने दुनिया को अलविदा कह दिया जिसकी वजह से एक्ट्रेस का न्यू ईयर सेलिब्रेशन फीका पड़ गया है।
आज यानी रविवार को नए साल के मौके पर ईशा गुप्ता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने एक करीबी के निधन की जानकारी दी है।
दरअसल शनिवार को देर रात ईशा गुप्ता के पालतू पेट की मौत हो गई है। ईशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टा पर शेयर पोस्ट में अपने पेट डॉग की कई यादगार तस्वीरें शेयर
है और अपने इस पालतू कुत्ते के निधन की डेट 31-12-2022 लिखी है।
साथ ही उन्होंने ब्रोकन हार्ट इमोजी के साथ कैप्शन में- मैं तेनू फिर मिलांगी लिखा है।' इस तरह से उन्होंने अपने पेट डॉग की मौत का शोक जताया है।