हल्द्वानी। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने नशा तस्करों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन नार्को स्ट्राइक शुरू किया है। अभियान के तहत पुलिस शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू से निर्मित पदार्थ बेचने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करेगी।
पुलिस के अनुसार नशे का धंधा करने वाले पुराने तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर, गुंडा और जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी। नशीली दवाओं के कारोबार में शामिल दवा विक्रेताओं और मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ सूचना एकत्र कर ड्रग इंस्पेक्टर की राय लेकर कार्यवाही की जाएगी। नशे की गिरफ्त में आए छात्रों को चिन्हित कर उनके अभिभावकों की मौजूदगी में काउंसलिंग कराई जाएगी। ढाबों पर शराब पिलाने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।