Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Sep 2022 4:25 pm IST


अंकिता की हत्यारोपियों को फांसी दो से गूंजी बागनाथ नगरी


बागेश्वर : अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध में आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा ने सरकार व प्रशासन का पुतला दहन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से भाजपा नेता के बेटे ने अंकिता की हत्या की, उससे स्पष्ट है कि भाजपा राज में कानून की कोई अहमियत नहीं रह गई है। सत्ता की हनक में भाजपा नेता के बेटे तक मनामनी पर उतर आए हैं। सरकार हत्यारोपियों को जल्द कड़ी से कड़ी सजा दे। इस मौके पर अध्यक्ष अक्षय टम्टा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शशांक बर्धन, महिपाल सिंह, विवेक कुमार, मनीष कांडपाल, रोशन, लोकेश, कैलाश, पवन, विशाल, संजय, शैली, सौम्य, माया, कमला और पीयूष आदि मौजूद रहे।