Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Jul 2023 4:56 pm IST


बाल भक्तों का उत्साह देखने योग्य .... अब तक 93,500 बच्चे कर चुके चारधाम दर्शन


देहरादून : इस बार चारधाम यात्रा में अब तक 10 साल तक आयु के 93,500 बच्चों ने भी परिजनों के साथ चारधाम पहुंचे। ये आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि बुजुर्गों, युवाओं के साथ बच्चों में भी चारधाम यात्रा को लेकर उत्साह है।पर्यटन विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, 22 अप्रैल से 30 जून तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत हेमकुंड साहिब में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 33 लाख पार हो गया है, जबकि पंजीकरण करने वालों की संख्या 50 लाख से अधिक पहुंच गई है।चारधाम यात्रा में मौसम की चुनौतियों के बावजूद आस्था के आगे श्रद्धालुओं के कदम नहीं रुके। 22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा को सवा दो महीने पूरे होने वाले हैं। अब तक चारधामों में दर्शन करने वाले युवाओं की संख्या अधिक रही। 20 से 40 आयु के 15 लाख से अधिक युवा यात्रियों ने दर्शन किए, जबकि 50 साल से ऊपर के 13 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। एक से 10 साल के 93,500 बच्चों ने भी परिजनों के साथ चारधाम में पहुंचे।