बनबसा (चंपावत)। पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर साढ़े 25 किलो से ज्यादा चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी चरस को कार की चेसिस के नीचे बने केबिन और बैग में छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की कार को जब्त कर लिया है। आरोपी नेपाल से चरस लेकर बदायूं ले जाने की फिराक में थे। बताया जा रहा है कि पिछले 10 वर्षों में बनबसा में चरस की यह सबसे बड़ी खेप है।बीती देर शाम को सीओ शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम बनबसा-टनकपुर एनएच पर सेना छावनी के पास कमलपथ नामक स्थान पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच टनकपुर से बनबसा के लिए आ रही कार (यूके 07 एवी 1771) को जांच के लिए रोका गया। कड़ी पूछताछ में कार सवारों ने उनके पास चरस होने की बात स्वीकारी। कार सवार यूपी के बदायूं अंतर्गत ग्राम पापड़ हमजापुर थाना दातागंज निवासी विशाल गुप्ता के कब्जे से 15.745 किलो और वहीं के विरेश कुमार के कब्जे से 9.957 किलो चरस बरामद हुई।विशाल गुप्ता ने कार की चेसिस के नीचे तस्करी के लिए बनाए गए केबिन में चरस रखी थी जबकि विरेश के बैग से चरस बरामद की गई है। सीओ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बनबसा थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मतण सिंह जगवाण ने बताया कि उक्त आरोपी नेपाल के पर्वतीय मार्ग से बनबसा होते हुए चरस को बदायूं ले जाने की फिराक में थे।