आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर जिले में उल्लास में विघ्न पैदा करने वालों पर पुलिस की खास नजर है। स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। ऐसे में विभिन्न थाना क्षेत्रों में निरीक्षण का कार्य तेज किया गया है। जिले में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बड़े स्तर पर निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें होटल व ढाबों में संदिग्धों की तलाश में जांच की जा रही हैएसपी सिटी डाण् जगदीश चंद्र ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।