Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 11 Aug 2022 5:00 pm IST


उत्तरकाशी में आसमानी आफत, 24 लाख रुपए से भरा ATM बहा, 8 दुकानें भी बहीं


उत्तरकाशी/विकासनगरः उत्तरकाशी जिले के पुरोला में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है. यहां कुमोला नदी उफान पर आ गई. जिसकी चपेट में आने से आठ दुकानें बह गई. इसके अलावा एक पीएनबी का एटीएम भी बह गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. फिलहाल, मौके पर तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.जानकारी के मुताबिक, बीती रात उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई. जिससे कुमोला गाड़ का अचानक जलस्तर बढ़ गया. जिससे कुमोला रोड पर स्थित दो ज्वैलरी की दुकानें समेत आठ दुकानें बह गई. इतना ही नहीं यहां एक पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी मौजूद था. वो भी नदी में समा गया. पीएनबी के शाखा प्रबंधक चंचल जोशी की मानें तो बुधवार शाम को ही इस एटीएम में 24 लाख रुपए डाले गए थे. ऐसे में काफी नुकसान होने की आशंका है. हालांकि, अभी जांच की जा रही है कि एटीएम में कितना कैश बचा था.वहीं, अभी भी कई आवासीय मकान और दुकानों को खतरा बना हुआ है. पुरोला तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं.