बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान की बहन अब टीवी शो में एंट्री करने जा रही हैं। जी हां आपने सही सुना है। आमिर खान की बहन निखत खान टीवी सीरियल के साथ डेब्यू करने जा रही हैं।
बता दें कि आमिर की बहन निखत ने कई सुपरहिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया है, जिसमें ‘लगान’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘तुम मेरे हो’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। लेकिन अब वह टीवी की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। 59 साल की निखत खान डिज्नी प्लस हॉटस्टार शो ‘बन्नी चाउ होम डिलीवरी’ के साथ डेब्यू करने वाली है।