(1) स्वप्न शास्त्र के अनुसार, कुत्ता वफादारी का प्रतिक माना जाता है और यह अपने मालिक के प्रति पूरी तरह समर्पित होता है। यह हमेशा उनके सुख और दुख के अहसासों को समझ लेता है और उसी तरह अपनी प्रतिक्रिया देते है। सपने में कुत्ता अगर अलग-अलग अवस्था में दिखे तो उसका अर्थ भी अलग-अलग ही होता है। जैसे कि सपने में कुत्ता अगर रोता हुआ देखा जाए तो इसका मतलब है कि कोई बुरा समाचार आने वाला है।
(2) सपने में कुत्ता अगर सामान्य अवस्था कहीं से चलकर आपके पास आ रहा है तो इसका अर्थ है कि आपकी किसी पुराने मित्र से जल्द मुलाकात होने वाली है। इसके अलावा यह सपना यह भी संकेत देता है कि आप अपने जीवन में अकेले हैं और किसी साथी की तलाश में हैं।
(3) सपने में कुत्ते एकसाथ दिख जाएं तो इसका अर्थ है कि परिवार को आपकी जरूरत है और ज्यादा से ज्यादा समय परिवार के साथ रहें। अगर परिवार से खराब रिश्ते चल रहे हैं तो दोबार सहेजने की कोशिश करें।