वाराणसी के महमूरगंज स्थित रमना निवास में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने कला और संस्कृति क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों से संवाद किया. इस दौरान हिंदुस्तानी क्लासिकल सिंगर और पद्म विभूषण स्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र ने पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि मैं आशीर्वाद देता हूं कि आप सदैव स्वस्थ रहें और हमारे समक्ष बने रहकर देश को आगे बढ़ाते रहें. उन्होंने पीएम मोदी के लिए गाना भी गाया.