चम्पावत: एसएसबी पंचम वाहिनी ने सीमांत तामली में नागरिक कल्याण शिविर लगाया। इस दौरान मानव व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों के साथ ही पालतू पशुओं का निशुल्क उपचार किया गया। एसएसबी के कमांडेंट प्रमोद देवरानी के निर्देशन में ये शिविर लगाया गया। चिकित्सा शिविर में डॉ.शिवानी ने 56 ग्रामीणों की जांच कर निशुल्क दवा बांटी। साथ ही कई पालतू पशुओं का उपचार भी किया गया। तामली, पोलप, आमनी और चामी युवा क्लब को वालीबॉल, बैटमिंटन और कैरम बोर्ड बांटे गए। विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार बांटे गए। ग्रामीणों से सीमांत क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि की जानकारी एसएसबी को देने की अपील की गई।