Read in App


• Sun, 18 Jul 2021 2:00 pm IST


वन आरक्षियों को आठ साल में पदोन्नति देने की मांग


टिहरी दौरे पर आए ऊर्जा व वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत को विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने अपनी मांगों के निराकरण के लिए ज्ञापन दिए हैं। उन्होंने मांगों पर जल्द सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की है। संघ ने वर्दीधारी वनकर्मियों को पुलिस की भांति समय पर वर्दी धुलाई व जोखिम भत्ता देने, वन्य जीव मानव संघर्ष, वनाग्नि और वन तस्करों से मुठभेड़ में वीर गति को प्राप्त होने वाले कर्मियों को पुलिस के समान मेडल और आश्रितों को अनुग्रह राशि प्रदान करने, वन दरोगाओं को आठ के बजाए पांच वर्ष और वन आरक्षियों को 10 साल के बजाए आठ साल में पदोन्नति देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संघ के अध्यक्ष अजयपाल सिंह पंवार, ओम प्रकाश कुकरेती, लक्ष्मण सिंह सजवाण, जय सिंह कंडारी, रमेश थपलियाल, रोशन लाल, दीपक रजवार, राजेंद्र सिंह पंवार और गुड्डी देवी आदि शामिल थे।