रुद्रप्रयाग में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। मनुज गोयल ने जिला कार्यालय में बैठक ली। इस दौरान डीएम ने तीर्थ पुरोहितों के लिए कई दिशा- निर्देश दिए। डीएम ने केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों को मंदिर में प्रवेश के लिए वेशभूषा तय किए जाने और मुख्य प्रवेश के द्वार तक लोहे की मजबूत रेलिंग व मंदिर परिसर के चारों ओर निगरानी के लिये वॉच टॉवर बनाए जाने के लिए निर्देश दिए हैं।