राज्य में साल दर साल पीने का पानी महंगा होता जा रहा है। पानी के बिल में हर साल 15% की वृद्धि की जा रही है। जिसे लेकर उत्तराखंड जन विकास मंच ने मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में मंच के कार्यकर्ताओं ने शहरवासियों के सहयोग से रैली निकालकर जल संस्थान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी 8 सूत्रीय मांगें सरकार के सामने रखी हैं। वहीं उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।