मनरेगा कर्मी नारायण रावत की सेवा बहाली को लेकर ब्लॉक मुख्यालय में क्रमिक अनशन जारी है। गत दिवस सीडीओ स्तर से बर्खास्तगी के आदेश के बाद आंदोलन तेज होने के आसार बन रहे हैं। रावत के समर्थन में आज यानी मंगलवार को ब्लॉक में तालाबंदी का ऐलान किया है। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी मनरेगा कर्मी की मांग का समर्थन किया है।