केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के बगहा पहुंचे। शाह ने जदयू-राजद गठबंधन को पानी-तेल का महागठबंधन करार दिया।
उन्होंने कहा कि, नकली शराब की बिक्री हो रही, अपराधी वापस जाग गए हैं, कोई सुरक्षित नहीं है और बिहार सीएम हिम्मत नहीं कर पा रहे। उन्हें तो हर तीन साल में प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है। इसके साथ ही शाह ने 2024 में दोबारा नरेंद्र मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया और एक-एक कर चंपारण-आसपास में केंद्र की ओर से किए विकास कार्यों को भी गिनाया।
शाह ने कहा कि, केंद्र की तरफ से भेजा गया बजट पर गलतबयानी कर नीतीश कुमार विकास कार्य नहीं होने दे रहे हैं। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को हिदायत देते हुए कहा कि, केन्द्र की तरफ से बिहार को भेजे गए 15 हजार करोड़ से जो विकास काम होने वाले हैं उसमें रोड़ा मत बनिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पारदर्शिता होनी चाहिए।
शाह ने सीएम नीतीश की चुटकी भी ली। कहा- आपने अगर तेजस्वी यादव को सीएम बनाने का वादा कर ही दिया है तो तारीख भी बता दीजिए। आधा जंगलराज की जगह पूरा जंगलराज कब ला रहे हैं नीतीश कुमार, जरूर बताएं। लोकतंत्र की यह मांग है।
बताते चलें कि, वाल्मीकिनगर में आमसभा के मंच पर शाह के पहुंचने के पहले ही 2024 के लोकसभा चुनाव का बाकी नेता शंखनाद कर चुके थे। शाह बगहा में आमसभा के बाद पटना में किसान समागम में शिरकत करेंगे। स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर पटना के बापू सभागार में किसान मजदूर समागम कार्यक्रम रखा गया है। करीब एक घंटा 35 मिनट के कार्यक्रम में वह नीतीश कुमार और जंगलराज की याद दिलाते हुए सरकार पर हमलावर होंगे। इसके बाद अमित शाह हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा भी जाएंगे।