Read in App


• Mon, 26 Apr 2021 7:46 am IST


उत्तराखंड : बिजऊ के सभी ग्रामीणों का नापा गया तापमान


कालसी तहसील अंतर्गत ग्राम बिजऊ में विगत दिनों एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित मिलने से रविवार को सभी ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। ग्रामीणों ने मिलकर खुद के खर्च पर पूरे गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया, ताकि कोरोना वायरस के खतरे से बचा जा सके।


विगत दिनों में बिजऊ गांव में एक परिवार में कोरोना मरीज के संक्रमित आने से गांव में भय का वातावरण बन गया था, लेकिन ग्रामवासियों ने जागरूकता और एकजुटता दिखाई। इसका नतीजा है कि अब गांव में सब कुछ सामान्य है। रविवार को सभी घरों को सैनिटाइज किया गया। जिन घरों में संक्रमित व्यक्ति मिले हैं उनके परिवार के सभी सदस्य स्वयं को क्वारंटाइन किए हुए हैं।